Thursday, February 03, 2011

Every Indian Should See This - The Great Indian Nuclear Debacle

Click here to download:
Nuclear Power & India.ppsx (4507 KB)

THIS ARTICLE MAKES LOT OF SENSE. HAS ALREADY BEEN DISCUSSED AND SHOWN IN DISCOVERY CHANNEL. RECD ON MY E-MAIL.

Tejas

Every Indian Should See This - The Great Indian Nuclear Debacle

Hello Friends,

You are aware that our government is all set to set up HUGE nuclear plants in our country. They say they do this for development. They also (make us) believe that Nuclear Power is the ONLY means by which India can become a super-power.

This claim itself is ridiculous.

Anyway, even if we consider that India is going to become a super-power (by 2020), there is no logic in the fact that to become a super-power, adopting Nuclear Energy is the ONLY way out. America didn’t develop because it used Nuclear Energy. Europe didn’t. They were super powers due to their strong economic measures (which is totally a different story, and can be discussed some other time).
Australia never built a Nuclear Power plant. It is a developed country we all wish to visit/settle in!

The attached presentation is an attempt to expose what the mainstream media doesn’t - on purpose, on payrolls of their White Masters their NEWS is” somebody in US was bitten by a dog”, these gutter media  wear suites in 50 deg C Heat of Delhi because their White Masters are facing cold?? . It will take you through the health impacts of Nuclear Radiation, which are a necessary evil in the Nuclear business. It will also tell you about India’s Nuclear (development) plan. In the end it will talk about how with simple energy conservation measures, and be developing Renewable sources of energy, India can actually answer its demand for electricity!


AND REMEMBER:

US HAS NOT BUILT A NUCLEAR POWER PLANT SINCE 1977

GERMANY IS CLOSING ALL IT’S NUCLEAR POWER PLANTS. ANY EXTENSION IS BEING RESISTED BY THE PEOPLE STRONGLY

LAST NUCLEAR POWER PLANT WAS BUILT IN EUROPE IN 1978

IS IT TO PROVIDE “JOBS” TO US/EU/ ITALY WITH THE DEVASTAING COST TO INDIA, FOR SOME CONSIDERATION FOR SWISS ACCOUNTS????

INDIA IS BEING DESTROYED AND ENSLAVED BY THE ITALIAN AND BATTALION SCUMBUGS TRAITORS, THE MEDIA IS SOLD OUT AS IT’S CONTROLLED AND PEOPLED BY DUAL NATIONALS AND TRAITORS, WHO SELL FOR AS LOW AS 2 PEGS OF LIQUOR, IT IS THE DUTY OF COMMON MAN TO TAKE BACK THE COUNTRY BY ANY MEANS.


Posted via email from tthakker's posterous

Wednesday, February 02, 2011

गब्बर सिंह का चरित्र चित्रण - (Gabbar Singh Ka Charitra Chitran) #blog #update

गब्बर सिंह का चरित्र चित्रण


1.
सादा जीवन, उच्च विचार: उसके जीने का ढंग बड़ा सरल था. पुराने और मैले कपड़े, बढ़ी हुई दाढ़ी, महीनों से जंग खाते दांत और पहाड़ों पर खानाबदोश जीवन. जैसे मध्यकालीन भारत का फकीर हो. जीवन में अपने लक्ष्य की ओर इतना समर्पित कि ऐशो-आराम और विलासिता के लिए एक पल की भी फुर्सत नहीं. और विचारों में उत्कृष्टता के क्या कहने! 'जो डर गया, सो मर गया' जैसे संवादों से उसने जीवन की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला था.

. दयालु प्रवृत्ति: ठाकुर ने उसे अपने हाथों से पकड़ा था. इसलिए उसने ठाकुर के सिर्फ हाथों को सज़ा दी. अगर वो चाहता तो गर्दन भी काट सकता था. पर उसके ममतापूर्ण और करुणामय ह्रदय ने उसे ऐसा करने से रोक दिया.


3. नृत्य-संगीत का शौकीन: 'महबूबा ओये महबूबा' गीत के समय उसके कलाकार ह्रदय का परिचय मिलता है. अन्य डाकुओं की तरह उसका ह्रदय शुष्क नहीं था. वह जीवन में नृत्य-संगीत एवंकला के महत्त्व को समझता था. बसन्ती को पकड़ने के बाद उसके मन का नृत्यप्रेमी फिर से जाग उठा था. उसने बसन्ती के अन्दर छुपी नर्तकी को एक पल में पहचान लिया था. गौरतलब यह कि कला के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त करने का वह कोई अवसर नहीं छोड़ता था.


4. अनुशासनप्रिय नायक: जब कालिया और उसके दोस्त अपने प्रोजेक्ट से नाकाम होकर लौटे तो उसने कतई ढीलाई नहीं बरती. अनुशासन के प्रति अपने अगाध समर्पण को दर्शाते हुए उसने उन्हें तुरंत सज़ा दी.

5. हास्य-रस का प्रेमी: उसमें गज़ब का सेन्स ऑफ ह्यूमर था. कालिया और उसके दो दोस्तों को मारने से पहले उसने उन तीनों को खूब हंसाया था. ताकि वो हंसते-हंसते दुनिया को अलविदा कह सकें. वह आधुनिक यु का 'लाफिंग बुद्धा' था.


6. नारी के प्रति सम्मान: बसन्ती जैसी सुन्दर नारी का अपहरण करने के बाद उसने उससे एक नृत्य का निवेदन किया. आज-कल का खलनायक होता तो शायद कुछ और करता.


7. भिक्षुक जीवन: उसने हिन्दू धर्म और महात्मा बुद्ध द्वारा दिखाए गए भिक्षुक जीवन के रास्ते को अपनाया था. रामपुर और अन्य गाँवों से उसे जो भी सूखा-कच्चा अनाज मिलता था, वो उसी से अपनी गुजर-बसर करता था. सोना, चांदी, बिरयानी या चिकन मलाई टिक्का की उसने कभी इच्छा ज़ाहिर नहीं की.


8. सामाजिक कार्य: डकैती के पेशे के अलावा वो छोटे बच्चों को सुलाने का भी काम करता था. सैकड़ों माताएं उसका नाम लेती थीं ताकि बच्चे बिना कलह किए सो जाएं. सरकार ने उसपर 50,000 रुपयों का इनाम घोषित कर रखा था. उस युग में 'कौन बनेगा करोड़पति' ना होने के बावजूद लोगों को रातों-रात अमीर बनाने का गब्बर का यह सच्चा प्रयास था.


9. महानायकों का निर्माता: अगर गब्बर नहीं होता तो जय और व??रू जैसे लुच्चे-लफंगे छोटी-मोटी चोरियां करते हुए स्वर्ग सिधार जाते. पर यह गब्बर के व्यक्तित्व का प्रताप था कि उन लफंगों में भी महानायक बनने की क्षमता जागी.

 

Posted via email from tthakker's posterous